पिछले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में हुई तेज बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया। कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि, इस बारिश से लोगों को भीषण गर्मी और उमस से थोड़ी राहत जरूर मिली। मगर मौसम विभाग का कहना है कि यह सुकून ज्यादा दिन नहीं टिकेगा। 3 - 4 दिन लोगों को एक बार फिर उमस भरी गर्मी सताएगी। जिसका सिलसिला पूर्वी यूपी के जिलों में बुधवार शाम और गुरुवार सुबह से ही शुरू हो जाएगा। ऐसा अगले तीन-चार दिनों तक चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 10 - 11 अगस्त से पुनः मानसून सक्रिय होगा और दोगुनी रफ्तार से सक्रिय होगा।