जालौन नगर के देवनगर चौराहे पर कल मंगलवार सुबह भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक ईश्वर दयाल के साथ सरेराह अभद्रता व मारपीट की गयी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जहाँ यह वारदात हुई, वहीं पास में पुलिस का पिंक बूथ मौजूद है, लेकिन पुलिसकर्मी मौके से गायब थे। फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि कल मंगलवार सुबह शाखा प्रबंधक ईश्वर दयाल अपनी कार से उरई से जालौन स्थित अपनी बैंक शाखा आ रहे थे। तभी दो बाइक सवार युवक अकोढ़ी दुबे के पास से उनकी कार का पीछा करने लगे। देवनगर चौराहे पर जैसे ही मैनेजर ने गाड़ी धीमी की, हमलावरों ने उन्हें रोक लिया। जब मैनेजर ने इसका कारण पूछा, तो उन्हें गाली गलौज करते हुए कार से बाहर खींच लिया गया और बेरहमी से मारपीट कर दी। हमलावरों ने मैनेजर को जान से मारने और जालौन में नौकरी न करने देने की धमकी भी दी।मैनेजर ने बताया कि जब उन पर हमला हो रहा था, तब पिंक बूथ पर कोई पुलिसकर्मी वहां मौजूद नहीं था। हमलावरों के भाग जाने के बाद दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। शाखा प्रबंधक की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सीओ का कहना है सीसीटीवी फुटेज और पूछताछ से हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।