उरई कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की देर रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली, गोली की आवाज सुन घर के लोग मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ शरीर देख उनके होश उड़ गए, स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को मामले की सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की, आपको बता दें कि यह पूरा मामला घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया।
मृतक की पहचान कमलाकांत दोहरे उम्र लगभग 45 वर्ष पुत्र गयाप्रसाद निवासी अलाईपुरा के रूप में हुई है जो कि पिछले कई सालों से राजेन्द्र नगर में अपने परिवार के साथ रह रहे थे, यह घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है, जब परिवार के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में थे और अचानक तमंचे से गोली चलने की आवाज आई तो परिजन दौड़कर बाहर निकले, निकलते ही उन्होंने कमलाकांत दोहरे को खून से लथपथ हालत में कुर्सी पर गिरा पाया, लेकिन तब तक सिर में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, घटनास्थल से एक तमंचा और खोखा भी बरामद किया गया है, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में था और इसी वजह से लगातार शराब पी रहा था, चूंकि यह पूरा मामला घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था तो पुलिस अपने साथ कैमरे का डीबीआर भी साथ ले गई, फिलहाल घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है।