कालपी: जनपद जालौन के कालपी थाना क्षेत्र में कांशीराम कॉलोनी निवासी राजू की ट्रेन से कटकर संदिग्ध हालात में हुई मौत ने तूल पकड़ लिया। मृतक की पत्नी मंजू परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गई और आरोप लगाया कि उसके पति की हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक दिया गया, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। मृतक की पत्नी ने आठ लोगों पर षड्यंत्र रचकर हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपियों ने मीठी बातों में फँसाकर राजू को कमरे पर बुलाया और चाकू से पेट पर वार कर हत्या कर दी। इसके बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया।
पीड़िता ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की तो वे मुख्यमंत्री कार्यालय लखनऊ के बाहर धरना देंगे। धरने की सूचना पर सिटी मजिस्ट्रेट उरई पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को निष्पक्ष जांच और कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। इसके बाद परिजनों ने धरना समाप्त किया।