सामाजिक उत्तरदायित्व को अपनी प्राथमिकता मानते हुए मुथूट फाइनेंस ने एक महत्वपूर्ण सी.एस.आर. पहल के तहत जनपद के विकासखंड महेवा के ग्राम मुसमरिया स्थित कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को स्कूल बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन करवाया। यह कार्यक्रम अनुरागिनी संस्था द्वारा सफलतापूर्वक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों में उत्साह बढ़ाना और उन्हें आवश्यक शैक्षणिक सामग्री प्रदान करना था।
इस अवसर पर मुथूट फाइनेंस के वरिष्ठ सी.एस.आर. अधिकारी दिलीप आर्या, उरई शाखा प्रबंधक रौनक, अनुरागिनी संस्था अध्यक्ष डॉ प्रवीण सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि दिलीप आर्या ने कहा कि शिक्षा ही समाज का सबसे सशक्त स्तंभ है। विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा पर ध्यान देना समाज की प्रगति के लिए अनिवार्य है। उन्होंने आगे कहा, “मुथूट फाइनेंस हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है", इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी बच्चों को समुचित शिक्षा प्राप्त हो, जिससे वे अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ा सकें। आज के इस कार्यक्रम में हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि हम छात्र छात्राओं को उनके शिक्षा के सफर में सहायता प्रदान कर पा रहे हैं।
अनुरागिनी संस्था के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिंह ने कहा कि शिक्षा प्रत्येक छात्र छात्राओं का मूल अधिकार है। इसके बिना समाज का समुचित विकास संभव नहीं है। विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में छात्र छात्राओं की आवश्यक शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभी छात्र छात्राएं बिना किसी आर्थिक बाधा के शिक्षा ग्रहण करें और अपने सपनों को साकार करें। हम मुथूट फाइनेंस के सहयोग से इस मिशन को और आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।
अनुरागिनी संस्था के राम कुमार सिंह ने बताया कि इस पहल के तहत प्राथमिकता विशेष रूप से छात्र छात्राओं को दी गई ताकि समाज में उनके सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके। संस्था के प्रयास से विद्यालय की सभी छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण स्कूल बैग वितरित किए गए, जिससे उनका स्कूल आने-जाने और अध्ययन सामग्री का सुगम ढंग से वहन करना संभव हो सके।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक युद्धवीर कंथारिया ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा इस प्रकार की सामाजिक पहल से न केवल छात्राओं का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उन्हें शिक्षा के प्रति और अधिक प्रेरित भी किया जाता है। आज का यह कार्यक्रम बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हम मुथूट फाइनेंस और अनूरागिनी संस्था के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की दिव्या तिवारी, जिया फातिमा, पूर्व प्रधान राम जी सिंह जादौन, अनुरागिनी संस्था के रामकुमार सिंह जादौन, प्रद्युम्न सिंह, हरीहर सिंह चौहान तथा नितिन कुमार सैनी उपस्थित रहे।