दिल्ली में विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी का विरोध, जालौन में सपा-कांग्रेस का प्रदर्शन, चुनाव आयोग का पुतला फूंका
आज दिनाँक 11 अगस्त को जिला मुख्यालय उरई में सपा और कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।दिल्ली में विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। शहीद भगत सिंह चौराहे पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर और कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार सेंगर के नेतृत्व में सपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हाथों में बैनर और झंडे हाथ में लेकर जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान लोकतंत्र बचाओ, केंद्र सरकार हाय हाय, मोदी योगी मुर्दाबाद और चुनाव आयोग इस्तीफा दो जैसे नारे सुनाई पड़ रहे थे, प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग का पुतला फूंककर अपना विरोध व्यक्त किया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोकतांत्रिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबा रही है। सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग ने अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं किया, तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और भी उग्र होगा।