जालौन औरैया सीमा पर शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के बाद शनिवार से बाइक व पैदल आवागमन करने वालों के लिए पुल खोल दिया गया है। हालांकि अभी बड़े वाहनों के आवागमन को लेकर कोई आदेश नहीं हुआ है। रक्षाबंधन पर जिला प्रशासन की इस सहूलियत से औरैया व जालौन जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी।
शेरगढ़ घाट स्थित यमुना नदी पुल पर 15 जुलाई से मरम्मत का काम शुरू किया गया था। कार्यदाई संस्था एएम बिल्डर्स की ओर से पुल की विंग वॉल व सात व आठ नंबर ज्वाइंटरों की बेयरिंग बदलने का काम किया गया। पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य के चलते 15 अगस्त तक सभी प्रकार के वाहनों व पैदल निकलने वालों पर पूर्णतया रोक लगा दी गई थी। लेकिन रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए 23 दिन तक चले मरम्मत कार्य के बाद शनिवार नौ अगस्त से यमुना नदी पुल से पैदल व बाइक सवारों का आवागमन खोल दिया गया है। इससे जालौन व औरैया जिले के लोग एक-दूसरे जिले में पैदल व बाइक से आवागमन कर सकेंगे। हालांकि पुल से भारी वाहनों के आवागमन को लेकर अभी कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। पैदल और दुपहिया वाहनों की आवाजाही शुरू से हजारों लोगों को राहत मिली है। औरैया जालौन रोजाना आवाजाही करने वालों को।