जल शक्ति मंत्री के बेटे आ रहे हैं... डीएम व एसपी उनके आने-जाने की व्यवस्था कराएं, स्वतंत्र देव सिंह के निजी सचिव ने जारी किया था पत्र
जल शक्ति मंत्री के सुपुत्र अभिषेक सिंह जिले में आ रहे हैं। उनकी पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। यह पत्र 15 अगस्त से एक दिन पहले मंत्री के निजी सचिव ने डीएम व एसपी को जारी किया। जल शक्ति मंत्री के पुत्र अभिषेक सिंह को 15 अगस्त को शहर के टाउन हॉल से लेकर जिला परिषद तक निकाली जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होना था।
इसके लिए एक दिन पहले ही मंत्री के निजी सचिव आनंद कुमार ने डीएम व एसपी को पत्र जारी किया। इसमें लिखा गया है कि जल शक्ति मंत्री के सुपुत्र अभिषेक सिंह जिले में आ रहे हैं। उनके आने जाने की पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनिश्चित की जाए। फिर क्या था, जिला प्रशासन की ओर से फुल व्यवस्था मंत्री के सुपुत्र को दी गई। लोगों का कहना था कि अभिषेक सिंह किसी भी पद में नहीं हैं, लेकिन फिर भी उन्हें मंत्री के बराबर व्यवस्था दी जा रही है।
डीएम, एसपी की न, पीएस की हां: कैबिनेट मंत्री के बेटे के साथ आए पर्सनल सिक्योरिटी (पीएस) सत्येश ने बताया कि आने से पहले सुरक्षा को देखते हुए निजी सचिव द्वारा एक प्रोटोकॉल पत्र जारी किया गया था। ऐसा पहली बार हुआ है। इसके तहत एक सिपाही उपलब्ध कराया गया था। वहीं डीएम राजेश कुमार पांडेय व एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने ऐसे किसी भी प्रोटोकॉल दिए जाने की बात से इन्कार किया है।
(सोर्स - अमर उजाला संवाद)