उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। यहां अभी तक प्रदेश की जनता तपती धूप और चिपचिपी गर्मी से परेशान थी। लेकिन बारिश शुरू होने से बड़ी राहत मिली है। यह सिलसिला आगे भी जारी रहने वाला है। जालौन समेत प्रदेश में 5 दिनों तक भारी बारिश होने का अलर्ट जारी हो गया है। जिसकी शुरुआत 22 अगस्त से हो जाएगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्न दाब क्षेत्रों और उनके गमन पथ के असर से प्रदेश में पिछले कई दिनों से कमजोर पड़े मॉनसून की रफ्तार अब एक बार फिर तेज होने जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार, इन तंत्रों के कमजोर पड़ने के बाद मॉनसून द्रोणी अपनी सामान्य स्थिति की ओर लौट रही है। इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नमी भरी हवाओं का प्रदेश में संभावित समागम होने की संभावना है।