बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झाँसी के 30वें दीक्षांत समारोह में जालौन की बेटी आकांक्षा दुबे ने एमए अर्थशास्त्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर किया जनपद जालौन का नाम रोशन। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। इतना ही नहीं आकांक्षा के भाई अंकित दुबे ने भी जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने एमए भूगोल में विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक की दावेदारी की ।
आपको बता दें कि जनपद का नाम रोशन करने वाले बहन आकांक्षा और भाई अंकित ने अपनी इस सफलता का श्रेय पिता डॉ के. के. दुबे (कृष्ण कुमार दुबे) को दिया है जो राजेन्द्र नगर उरई के निवासी है एवं जगम्मनपुर में पशुधन प्रसार अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उरई दर्शन से बातचीत करते हुए पिता डॉ केके ने बताया कि वो एवं पूरा परिवार दोनों बच्चों की सफलता से बेहद खुश है, उन्होंने हमेशा से ही शिक्षा को प्राथमिकता दी है जिसके चलते पूर्व में भी दोनों भाई बहन ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण किया है। आकांक्षा ने इस सफलता का श्रेय अपने पिता डॉ के के दुबे, माता लता दुबे एवं पति अभिषेक तिवारी को दिया है। वहीं स्थानीय शिक्षाविदों और समाजसेवियों ने इस सफलता को पूरे जिले के छात्रों के लिए मिसाल बताया। उनका कहना है कि सही दिशा और लगन से हर छात्र अपने सपने पूरे कर सकता है। उरई दर्शन भी भाई अंकित और बहन आकांक्षा को इस सफलता पर बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।