दयानंद वैदिक कॉलेज, उरई से एमए (राजनीति विज्ञान) की छात्रा काजल मिश्रा ने सत्र 2024-25 की परीक्षा में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में सर्वाधिक अंक के साथ प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। दिनाँक 27-08-2025 को बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति (राज्यपाल) आनंदी बेन पटेल और प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के कर कमलों के द्वारा गोल्ड मेडल हासिल कर डी.वी. कॉलेज और जनपद का नाम रोशन किया।
राजनीति विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ. नमो नारायण ने बताया कि राजनीति विज्ञान विषय में यह पांचवां गोल्ड मेडल है। प्रथम गोल्ड मेडल 1968 में विभाग की छात्रा रही जयश्री को मिला था। द्वितीय गोल्ड मेडल 1973 में आदित्य कुमार, तृतीय 2022 में प्रगति पाण्डेय तथा 2023 में चतुर्थ गोल्ड मेडल सोनम व्यास ने प्राप्त किया। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि हर वर्ष डी. वी. कॉलेज के छात्र - छात्राएं न केवल विश्वविद्यालय स्तर पर वरन प्रदेश स्तर पर भी महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन कर रहे है। काजल मिश्रा के पिता श्री अनिल मिश्रा ने बताया कि यह मेरे लिए दोहरी खुशी है क्योंकि काजल के भाई ने भी इसी वर्ष एनआईटी से बीटेक के बाद मारुति सुजुकी में कैंपस प्लेसमेंट प्राप्त किया है।
राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक श्री सुनील कुमार, डॉ. नगमा खानम, प्रो. सुरेंद्र सिंह, आइक्यूएसी संयोजक प्रो. अलका पुरवार, मुख्य अनुशासन अधिकारी डॉ. गौरव, डॉ. शैलजा गुप्ता, डॉ. राजेश पालीवाल, डॉ. श्रवण कुमार त्रिपाठी, डॉ. नीरज द्विवेदी, डॉ. ज्ञानेंद्र, डॉ. शीलू सेंगर, डॉ. हृदयकांत श्रीवास्तव, आकाश श्रीवास्तव सहित समस्त शिक्षकों और शिक्षणेत्तर स्टाफ ने छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया।