◆ #जालौन : पूर्व केंद्रीय मंत्री भानुप्रताप वर्मा ने हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से साझा भी की हैं, तस्वीरें साझा होते ही जनपद जालौन के लोगों में अब जिज्ञासा और उत्सुकता पैदा हो गयी है कि क्या कुछ बड़ा होने वाला है !!..., लोगों में उत्सुकता बढ़ने का एक कारण ये भी है कि अभी उपराष्ट्रपति का चुनाव भी होना बाकी है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चयन भी, फिलहाल इस बारे में किसी को कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि ये तस्वीरें सिर्फ साधारण मुलाकात का हिस्सा थीं या कोई और वजह।