#उरई: भारी बारिश से बढ़े जलस्तर के कारण उफनाई नून नदी, नदी में बढ़े जलस्तर के कारण जनपद जालौन के ग्राम व्यासपुरा (डकोर ब्लॉक) में सम्पर्क मार्ग टूटा, आवागमन पूर्णतया ठप, ग्रामीणों के अनुसार शासन प्रशासन इससे बेखबर है, लोगों ने बताया कि स्वास्थ्य, भोजन एवं जरूरी कामो में हो रही भारी समस्या, ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस ओर ध्यान दिया जाए।