#उरई : इंसाफ की आस में दर-दर भटकने को मजबूर हो रहा रिटायर्ड पुलिसकर्मी, दबंग और आपराधिक अराजकतत्वों द्वारा मिल रही जान से मारने की धमकी, पीड़ित ने की पुलिस से शिकायत, पीड़ित ने बताया कि उन्होंने 9 लाख रुपये कुछ लोगों को उधार के तौर पर दिए थे लेकिन जब उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो दबंगों ने पैसे देने से इनकार कर दिया और परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी जाने लगी, पीड़ित द्वारा यह भी बताया गया कि वे सभी हिस्ट्रीशीटर एवं आपराधिक किस्म के लोग हैं जिन पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं, इसी को लेकर कल दिनाँक 3 अगस्त को पीड़ित रिटायर्ड पुलिसकर्मी चन्द्रभान गुप्ता ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई।