उरई । आपको बता दें कि उरई शहर के बाजारों की साप्ताहिक बंदी मंगलवार को निर्धारित है लेकिन शहर में कभी भी साप्ताहिक बाजार बंदी का कोई असर नहीं दिखाई पड़ता है। प्रशासन के आदेश को दरकिनार कर व्यापारी प्रतिदिन की तरह मंगलवार को भी अपनी दुकानें खोलकर बैठते हैं। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकानें खुलने से नियमों का पालन करने वाले दुकानदार मायूस रहते हैं, आपको बता दें कि मंगलवार को सिर्फ हेयर कटिंग की दुकान खुलने के आदेश हैं, लेकिन अन्य व्यापारी भी अपनी दुकानें खोल रहे है। कुछ दुकानदारों ने बताया कि मंगलवार को बाजार बंदी होने के बाद भी पूरा बाजार खुलता है, एक दूसरे की दुकानों को खुला देखकर लगभग सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें खोल लेते हैं। दुकान पर कार्य करने वाले कर्मचारी कहते हैं कि हफ्ते में एक दिन बाजार बंदी अवश्य होनी चाहिए जिससे उन्हें निजी कार्यों आदि के लिए भी समय मिल सके, लेकिन कुछ दुकानदार अपनी दुकानें खोले रहते हैं तो जीवनयापन के लिए मजबूर होकर कर्मचारियों को दुकानों पर आना पड़ता हैं।
बाजार के कुछ जिम्मेदार व्यापारियों के मुताबिक पूर्व में अधिकारियों के आकस्मिक भ्रमण के चलते नगर में स्थित लगभग सभी दुकानें साप्ताहिक बंदी के दिन बंद ही रहने लगी थीं, लेकिन अब नियमित भ्रमण न होने से धीरे धीरे दुकानदार अपनी अपनी दुकानें खोलने लगते हैं इससे उन दुकानदारों को नुकसान होता है जो नियम का पालन करते हुए अपनी दुकानों को बंद रखते हैं, आपको बता दें कि शुरूआत एक दो दुकानों के खुलने से होती है लेकिन समय बढ़ते ही धीरे धीरे लगभग पूरा बाजार खुलने लगता है, कुछ जिम्मेदार समाजसेवी व व्यापारियों ने साप्ताहिक बंदी के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने की मांग भी की है।