आपको बता दें कि आज दिनांक 05.08.2025 को थाना कदौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत में रोकथाम अपराध, चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति, लुटेरे, वाहन चोर / वांछित अपराधी, नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधी एवं पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना कदौरा पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा कठपुरवा तिराह ग्राम बबीना के पास से अभियुक्तगण 1. दिव्यांशु पुत्र शंकरदास व्यास निवासी मोहल्ला तलापुरा कस्बा व थाना कोटरा जनपद जालौन 2. शिवा तिवारी उर्फ पार्थ तिवारी पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नर्सिंघ जी मन्दिर मियनपुरा कस्बा व थाना कोटरा जनपद जालौन को 56 किलो 268 ग्राम नाजायज गांजा व एक अदद कार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
पूंछतांछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि साहब मउरानीपुर जनपद झाँसी के पाण्डेय जी हैं उनके द्वारा हम लोगों को खजुराओ मउरानीपुर हाइवे पर कार व पेट्रोल के लिए 25000 रूपया तथा इस्तेमाल करने के लिए फोन दिया गया था तथा बरगढ उडीसा के लिए दिनांक 01.08.2025 को भेजा गया था। हम लोगों को एक खेप लाने के लिए 13000 रु देने को कहा था । हम लोग पूर्व में भी 02 बार माल की सप्लाई कर चुके है। आज हम लोग पकडे जाने के भय से जोल्हूपुर से राठ होते हुए मउरानीपुर जा रहे थे। तभी आप लोगो ने पकड़ लिया।